जबलपुर में सफाई कर्मी बनकर आए बदमाशों ने महिला पर हमला कर लूटा मंगलसूत्र

जबलपुर में सफाई कर्मी बनकर आए बदमाशों ने महिला पर हमला कर लूटा मंगलसूत्र

प्रेषित समय :18:51:12 PM / Thu, Feb 25th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर लुटेरे सक्रिय हो गए है, आज विद्यानगर जीसीएफ में एक मामला सामने आया है, जिसमें सफाई कर्मी बनकर आए बदमाशों ने महिला पर चाकुओं से हमला कर मंगलसूत्र लूट लिया. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने घायल महिला ममता को उपचार के लिए सतपुला स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार विद्या नगर जीसीएफ स्टेट में रहने वाली महिला ममता उम्र 50 वर्ष घर में अकेली कामकाज निपटा रही थी, इस दौरान सफाई कर्मी बनकर दो बदमाश आए, जिन्हे महिला ने अंदर आने दिया. बदमाशों ने महिला को अकेला पाकर पहले सोने का मंगलसूत्र लूटने की कोशिश की महिला ने शोर मचाया तो बदमाशों ने चाकू निकालकर महिला पर हमला किया और मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने महिला को घायल हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. तत्काल महिला को उपचार के लिए सतपुला स्थित जीसीएफ अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को खबर दी. पुलिस ने हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है, घटना को लेकर क्षेत्रीय महिलाओं में दहशत व्याप्त रही, उनका कहना था कि अब लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल से 12 करोड़ रुपये लूटे, 8 लोग गिरफ्तार

जबलपुर में नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं पर हमला कर लूट..!

शादी समारोह से लौट रही युवतियों के मोबाइल फोन लूटकर भागे नकाबपोश

पेट्रोल-डीजलः केन्द्र के लूट-मार्ग पर ही आगे बढ़े राज्य भी, नतीजा? जनता की जेब कटती रही!

महिला ने डेटिंग एप से 16 युवकों को लूटा, वेब सीरीज से सीखा अपराध का तरीका

Leave a Reply