पल पल इंडिया
वैदिक विश्वविद्यालय में हिन्दू मठों विषयक त्रिदिवसीय ज्ञानकुंभ 20 से

वैदिक विश्वविद्यालय में हिन्दू मठों विषयक त्रिदिवसीय ज्ञानकुंभ 20 से

निम्बाहेडा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय एवं भारतीय दर्शन अनुसंधान परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय दर्शन के लिए हिन्दू मठों का योगदान विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन सभागार में 20 से 22 फरवरी तक आयोजित की जा रही है जिसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एवं ज्योतिष विभागाध्यक्ष डाॅ मृत्यूंजय तिवारी ने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों कई मूर्धन्य विद्धान वीर प्रसूता मेवाड की पावन धरा के साथ ही कल्याण लोक स्थित वेद भूमि को अपने ज्ञान प्रवाह से पावन करेंगे. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय दर्शन अनुसंधान परिषद पूरे देश में विभिन्न प्रकार की संगोष्ठियां आयोजित करवाता है. इसी क्रम में वैदिक विश्वविद्यालय के महर्षि भारद्वाज अनुसंधान केन्द्र को इस गोष्ठी का दायित्व सौंपा गया है. गोष्ठी का उद्घाटन शनिवार दोपहर 2 बजे से किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि महंत डाॅ. सियाराम दास मुख्य वक्ता, मेल कोटे कर्नाटक वेद विद्वान प्रो. एम ए लक्ष्मीताताचार्य, आमंत्रित अतिथि वक्ता भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा, नीति एवं दर्शन शास्त्र कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रो. सुरेन्द्र मोहन मिश्र होंगे जबकि सम्मानित अतिथि विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाश चन्द्र मूंदडा, उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. लक्ष्मी शर्मा करेगी. इस संगोष्ठी में देश के विद्वानों द्वारा शोधपत्र वाचन एवं व्याख्यान के साथ ही कई विद्वान शोधार्थी छात्र, प्रोफेसर, शिक्षाविद भागीदारी निभाएंगे. कार्यक्रम संयोजक एवं निदेशक महर्षि भारद्वाज अनुसंधान केन्द्र डाॅ दिलीप कुमार कर होंगे जबकि संचालन संस्कृत विभागध्यक्ष डाॅ स्मिता शर्मा एवं वेद विभागाध्यक्ष डाॅ दीपक पालीवाल करेंगे. राजस्थान में प्रथम बार इस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की इस संगोष्ठी में भागीदारी के लिए कई विद्वानों को आमंत्रित किया गया है वहीं 22 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित समापन समारोह में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह मुख्य अतिथि होंगे वहीं मुख्य वक्ता ओडिसा से प्रो. गोदावरीश मिश्र, बडौदा से प्रो. रविन्द्र कुमार पण्डा, सुखाडिया विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा सहित कई विद्वान अपने प्रवचनों से लाभांवित करेंगे.

आज का दिन....

https://palpalindia.com/aajkadin.php

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



Leave a Reply

सम्बंधित खबर