मध्य प्रेदश के सीधी जिले में हुए हादसे में एक ऐसी जाबांज लड़की सामने आई है जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में डूब रहे लोगों की जान बचाई. शिवरानी वह जाबांज लड़की है जिसने इस हादसे में डूब रहे 7 लोगों की जान बचाई. इसमें से एक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

शिवरानी की उम्र 17 साल है. वह नहर किनारे ही रहती है और उसी ने आस-पास के लोगों को इस बस हादसे के बारे में बताया. बताया जा रहा है कि यह नहर 25 फीट गहरी है लेकिन ऐसे में शिवरानी ने बिना अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी. देखते ही देखते उसके भाई ने भी नहर में छलांग लगा दी और ऐसा करके उन्होंने तकरीबन 7 लोगों को बचाया.

शिवरानी के इस साहस के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए इन बच्चों की तारीफ की और कहा, सीधी बस हादसे में अपनी जान की परवाह किये बग़ैर बाणसागर नहर में कूदकर सात यात्रियों की ज़िंदगी बचाने वाली सरदा गांव की बेटी शिवारानी लोनिया और आशा बंसल की वीरता को सलाम. दोनों सम्मान की पात्र है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीधी बस हादसे के बाद जबलपुर में जागा परिवहन अमला, आरटीओ पहुंच गए आईएसबीटी, शुरु की जांच, जब्त की दो बसें

सीधी पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान, मृतकों के परिजन लिपटकर रोए, कहा दोषियों को सस्पेंड नहीं बर्खास्त करिए

सीधी बस हादसा: 30 घंटे बाद 22 किलोमीटर दूर मिली 5 माह की मासूम की लाश, मां की भी हुई मौत

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 60 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 4 के शव मिले, कई डूबे, रेस्क्यू जारी, अफरातफरी

एमपी के सीधी में 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिरी बस, 54 में से 42 यात्रियों के शव मिले, 6 बचाए गए