जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के जबलपुर मंडल के क्रू बुकिंग लाबी एवं रनिंग रूम को आईएसओ 9001-2015 प्रमाण पत्र मिला  है. यह प्रमाण पत्र गणतंत्र दिवस समारोह में डबलूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला को प्रदान किया गया.

पमरे के जबलपुर मंडल के कर्षण परिचालन विभाग के अंतर्गत मुख्य कर्मी दल नियंत्रक कार्यालय के प्रांगण में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि राम बदन मिश्रा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डबलूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, डबलूसीआरएमएस के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल व मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ल उपस्थित हुए.

समारोह में लोको निरीक्षक मुख्यालय शरद आठले द्वारा कर्षण परिचालन विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी गई तथा मुख्य अतिथि क्रू बुकिंग लाबी एवं रनिंग रूम को आईएसओ 9001-2015 प्रमाण पत्र एमआई खान एवं बीएन शुक्ला को प्रदान किया गया तथा रेल  संचालन में सर्वाधिक ऊर्जा बचत एवं सर्वाधिक मालगाड़ी के संचालन हेतु एके बाजपेयी एवं डीके चतुर्वेदी लोको पायलट एवं मोहनीश अग्रवाल सहायक लोको पायलट तथा धनेष कुमार को कार्यालय में सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया.