नई दिल्ली. आल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा नेे देश के लाखों कर्मचारियों को कोरोना काल में हुई परेशानी व आर्थिक नुकसान के मुद्दों  को आज शुक्रवार 22 जनवरी को रेलवे बोर्ड मुख्यालय में अफसरों से वार्ता की और कई मुद्दों को उठाया. जिसमें कोरोना काल के दौरान कर्मचारियों को हुई परेशानी, आर्थिक नुकसान के मुद्दों को उठाया गया. इन मांगों पर रेलवे बोर्ड के अफसरों ने मानने का आश्वासन दिया.

इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सेक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि एआईआरएफ के जनरल सेक्रेट्री व सचिव जेसीएम शिव गोपाल मिश्रा ने एडीशनल सैक्रेट्री डिपार्टमेंट आफ एक्सपेंडीचर से मुलाकात की. इस मुलाकात में श्री मिश्रा रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और उन्हें हल करने की मांग की. श्री मिश्रा द्वारा उठाये गये मुद्दों व मांगों पर विचार करने के लिए सहमत हो गये हैं.

महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की

1. गृह काल से कार्य के दौरान भुगतान किए गए परिवहन भत्ते की वसूली.

2. बेसिक पे सीलिंग सीमा के बिना एनडीए का भुगतान.

3. एलटीसी अवधि की 31/12/20 से 31/3/21 तक की अवधि और कर्मचारियों को 31/3/21 तक यात्रा करने के लिए उड़ान टिकट खरीदने की अनुमति देना.

4. कोविड 19 आदि के दौरान अनुपस्थिति का सत्यापन.
अधिकारी हमारी मांगों पर विचार करने के लिए सहमत हो गए हैं.