जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) के नेतृत्व में रनिंग स्टाफ की समस्याओं को लेकर कर्मचारियों ने आज बुधवार 20 जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया. इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं का निदान शीघ्र नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज होगा.

रनिंग कर्मचारियों की यह है प्रमुख मांगेें

1. एएलपी से सीनियर एएलपी की सूची वर्ष  2020 में एक बार भी जारी नहीं किया जाना.

2. लोको पायलट शंटिग व लोको पायलट गुड्स के व ेतन फिक्सेशन 6वें पे कमीशन की गाइड लाइन के अनुसार नहीं करना.

3. प्रमोशन कोर्स  में समुचित कर्मचारी को ट्रेनिंग के लिये नहीं भेजा जाना.

4. रंिनग रुम में समुचित व्यवस्था का न होना विशेष रुप से ठंड के मौसम में गरम कपड़ों, कंबलों का समुचित व्यवस्था न होना.

5. रेलवे बोर्ड के निर्णय अनुसार 80 प्रतिशत वरि.सहा.लोको पायलट के पदों का सृजन नहीं किया जाना.

6. कि.मी. एलाउंस एवं.एएलके के बचे हुये बकाया वेतन का भुगतान रोके जाने के विरोध में.

7. नव ंबर 2019 से ओव्हर टाइम के भुगतान को नहीं करने के विरोध में.

8. ब्रांज स्टेशन पर बने रनिंग रुम में खाने की व्यवस्था न होना.

9. सीनियर टेक्नीशियन को कोच एमिनिटी के काम पर लगाया जाना, जबकि यह काम वरिष्ठ पर्यवेक्षक द्वारा किया जाना चाहिये .

10. पैसेंजर गार्डो से मालगाड़ी का संचालन कराया जा रहा है.

11. राष्ट्रीय अवकाश भत्ता के भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में.

12. रनिंग स्टाफ से 11 घंटे से अधिक ड्यूटी कराने के विरोध में.

13. सीएंडडब्ल्यू में सरंक्षा की अनदेखी किये जाने के विरोध में.

14. लोकेा पायलट, सहा. लोको पायलट गार्ड तथा सीएंडडब्ल्यू विभाग के कर्मचारियों को आवयकता पर छुट्टी न देने के विरोध में.

15. पीडीडी बचाने के नाम पर रनिंग कर्मचारियों को प्रताडि़त किये जाने के विरोध में.