नई दिल्ली. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है. जानकारी के अनुसार आज हुई वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 85 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुकी है, जबकि डीजल का दाम 75 रुपये प्रति लीटर के ऊपर निकल चुका है.

 आज डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 23 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं. नये साल में अब तक पेट्रोल के दाम 1.24 रुपये तक बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 83.71 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज पेट्रोल की कीमत 84.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

इसी तरह दिल्ली में डीजल जनवरी में अब तक 1.26 रुपये महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल की कीमत 73.87 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि आज डीजल के दाम 75.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं.