मुंबई. सैफ अली खान की हालिया रिलीज वेब सीरीज तांडव पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर इसमें हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगने के बाद बीजेपी के नेता खुले तौर पर इसके विरोध में आ गए हैं. लोगों का विरोध बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने सैफ अली खान और करीना कपूर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और घर के बाहर पुलिस पार्टी लगा दी गई है.

बीजेपी एमएलए राम कदम ने घाटकोपर पुलिस थाने में सैफ अली खान और उनकी सीरीज के मेकर्स के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. कदम ने कुछ लोगों के साथ एक विरोध प्रदर्शन भी किया और तांडव पर रोक लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, वेब सीरीज के प्रड्यूसर, डायरेक्टर और ऐक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इससे पहले कदम ने इस वेब सीरीज पर यही भी आरोप लगाया था कि यह दलित विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली है. इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज कोटक खुलकर इसके खिलाफ आ गए हैं और उन्होंने कहा है कि इस सीरीज के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है.