जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे चिकित्सालय में शनिवार 16 जनवरी को कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार रेलवे चिकित्सालय जबलपुर के चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ एवं सफाई कर्मियों का टीकाकरण किया गया.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि इस प्रथम चरण में 100 कर्मचारियों एवं कॉन्ट्रक्ट पर कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया, बचे हुए टीकाकरण 18 एवं 20 जनवरी को किया जाएगा.

प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक पश्चिम मध्य रेल डॉ. एच. के श्रीवास्तव के निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पूर्व आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सन्देश प्रसारित किया गया. इस कार्यक्रम में यदि किसी कर्मचारी को टीकाकरण से कोई रिएक्शन हो तो इसकी संभावना को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी इलाज एवं देख-रेख की पूरी व्यवस्था की गयी है.

चिकित्सा दल की नोडल अधिकारी डॉ. श्रीमति अभिता जैन के नेतृत्व में टीकाकरण की शुरुआत हुई प्रथम टीका रामकुमार को लगाया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय डोगरा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ए.सी.एच.डी, डॉ निर्मला गुप्ता, डॉ. सुयश शर्मा एवं डॉ. संदीप चौहान सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं संत जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.