नई दिल्ली. सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट में Samsung Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च किया है. इसमें Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+, Samsung Galaxy S21 Ultra शामिल हैं. Samsung Galaxy S21 और Samsung Galaxy S21+ को 5G के साथ लॉन्च किया गया है. Galaxy S21 Ultra में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा भी दिया गया है.

अमेरिका में, Samsung Galaxy S21 की कीमत 799 डॉलर (करीब 58,500 रुपये) से शुरू होगी. जबकि सैमसंग गैलेक्सी S21+ की कीमत 999 डॉलर ( करीब 73,100 रुपये) से शुरू है. Samsung Galaxy S21 Ultra की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर (87,700 रुपये) है. फोन्स के लिए 14 जनवरी से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. भारतीय बाजार में फोन्स की कीमत के बारे में एलान नहीं किया गया है.

Samsung Galaxy S21- स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S21 में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 6.2 इंच का फ्लैट फुल एचडी प्लस डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी ओ डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Galaxy S21 में ऑक्टा-कोर Exynos 2100 SoC प्रोसेसर रहेगा. फोन में 8GB की रैम है. इसमें 128GB या 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी है.

Samsung Galaxy S21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमपा और 64 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Samsung Galaxy S21+- स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S21+ में One UI है जो एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. इसमें 6.7 इंच का फ्लैट फुल एचडी प्लस डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी ओ डिस्प्ले मिलेगा. फोन में Exynos 2100 SoC प्रोसेसर मौजूद है. इसके साथ 8GB की रैम है. ऑनबोर्ड स्टोरेज में 128GB और 256GB का ऑप्शन दिया गया है. सैमसंग ने फोन में 4,800mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है.

Samsung Galaxy S21+ में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy S21 Ultra- स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S21 Ultra में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 6.8 इंच का Edge QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर ऑक्टा-कोर Exynos 2100 SoC प्रोसेसर दिया है. फोन में रैम के तौर पर 12GB और 16GB का ऑप्शन है.

Samsung Galaxy S21 Ultra में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 12 मेगापिक्सल का कैमरा और दो 10 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.