पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में अब शिवराज सरकार घर-घर शराब पहुंचाने की तैयारी में लगी है, जल्द ही ऑन लाइन शराब की बिक्री शुरु की जाएगी, हालांकि नई आबकारी नीति में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने भी यह फैसला लिया था, लेकिन उस समय भाजपा विपक्ष में बैठी रही, जिसने कमलनाथ के फैसले का विरोध किया था, यह बात अलहदा है कि अब भाजपा  सरकार ही ऑन लाइन शराब बिक्री की तैयारी कर रही है. 

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार आर्थिक हालातों को सुधारने की दिशा में नए-नए कदम उठा रही है, जिसके चलते अब कोरोना कॉल के बीच मध्यप्रदेश में ऑन लाइन शराब की बिक्री को मंजूरी देने की तैयारी की जा रही है, वाणिज्यिक कर विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दिया है, जहां पर मुहर लगते ही प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया है, प्रदेश के आबकारी मंत्री का कहना है कि सरकार इसपर विचार कर रही है, जिसपर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ही अंतिम फैसला लेगें, वैसे प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार आबकारी नीति में और भी कई बड़े बदलाव की तैयारी में है, जिससे सरकार की आय में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं अवैध कारोबार को रोका जा सकेगा.

आबकारी मंत्री श्री देवड़ा ने यह भी कहा कि नकली शराब व अवैध करोबारी रोकने के लिए अब अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है, इसके बाद भी कोई घटना सामने आती है तो विभाग के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी.