नई दिल्ली. सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सुबह फरवरी 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 135 रुपये की गिरावट के साथ 49,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

जबकि इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का भाव 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. वहीं अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने के भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ 49,099 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. गुरुवार को अप्रैल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 49,229 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वहीं एमसीएक्स पर मार्च 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 929 रुपये की गिरावट के साथ 65,754 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी. इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,683 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. 

जबकि मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 566 रुपये लुढ़ककर 66,705 प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,271 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.