नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने सभी कार्यालयों, कॉरपोरेशन व पीएसयू के अधिकारियों-कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से प्रतिदिन कार्यालय पहुंचने का आदेश जारी किया है. अब सभी सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी.

यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. अभी तक सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचरियों को ही आने का आदेश जारी किया गया था. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने गुरूवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में यह आदेश जारी किया कि सरकार के सभी कार्यालय, कॉरपोरेशन व पीएसयू के कार्यालय में 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ अपना कामकाज करेंगे.

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने अपने आदेश में साफतौर पर कहा है कि सभी स्तरों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. मुख्य सचिव ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिवों के साथ सभी डीएम को भी इस आदेश का पूर्ण रूप से पालन करने का निर्देश जारी किया है.

इससे पहले दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय को 31 दिसंबर तक 50 प्रतिशत क्षमता से काम करने का आदेश दिया गया था, जिसे फिर से अगले आदेश तक बढ़ाया गया था. लेकिन कोरोना मामलों मे कमी आने के बाद अब सभी दिल्ली सरकार के कार्यालय को 100 प्रतिशत क्षमता से काम करने का आदेश दिया गया है.