नई दिल्ली. सोने के दाम में गुरूवार को गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में 369 रुपये प्रति तोला की कमी हुई. वहीं चांदी के दाम में भी 390 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट आई.

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सराफा बाजार में सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 64,924 रुपये प्रति किग्रा पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने का भाव गिरा, जबकि चांदी की कीमत जस की तस रही.

दिल्ली सराफा बाजार में गुरूवार को सोने का भाव 369 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,842 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

वहीं चांदी की कीमतों में भी मामूली कमी दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में गुरूवार को चांदी की कीमतों में 390 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई. अब इसके दाम 64,534 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 25.21 डॉलर प्रति औंस पर जस का तस रहा.