नई दिल्ली. शानदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ. आज 49795.19 अंकों के नए शिखर पर पहुंचने वाला सेंसेक्स 24 अंकों के नुकसान के साथ 49492 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी आज एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 14,653.35 के स्तर पर पहुंचा और 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 14564 पर बंद हुआ.

बता दें शेयर बाजार आज भी शानदार बढ़त के साथ खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 246.82 अंकों की उछाल के साथ 49,763.93 के स्तर पर खुला. अब सेंसेक्स  50000 तक पहुंचने में कुछ अंक पीछे रह गया था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई.

कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड

मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था. वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था. 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया. नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ.

14 दिसंबर को सेंसेक्स 46284.7 पर खुला. वहीं  21 दिसंबर को सेंसेक्स 47055.69 के स्तर पर पहुंच गया. अब 30 दिसंबर को सेंसेक्स अब तक के सर्वोच्च स्तर 47,807.85 अंक तक चला गया था. इसके बाद नए साल में 48 हजार का स्तर पार करते हुए सेंसेक्स बुधवार 6 दिसंबर को 48616.66 के नए शिखर पर खुला था.

8 दिसंबर को सेंसेक्स  48797.97 के नए शिखर को छू लिया, जबकि 11 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स एक नए शिखर 49260.21 अंक पर पहुंच गया. अब 13 जनवरी को सेंसेक्स एक नए शिखर पर था.