मॉस्को. रूस ने कोरोना वायरस का नया स्टेन मिलने के कारण ब्रिटेन से हवाई यातायात बंद किये जाने की अवधि एक फरवरी तक बढ़ा दी है. कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रूस ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद 22 दिसंबर को उसके साथ हवाई यातायात स्थगित कर दिया था जिसकी अवधि 12 जनवरी तक थी.

ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस स्ट्रेन पहले के वायरस के तुलना में 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है. केंद्र ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रतिक्रिया केंद्र ने ब्रिटेन के साथ हवाई यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है. लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए लगाये गये प्रतिबंधों को एक फरवरी तक बढ़ाया जाता है.