पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के कांचघर, ग्वारीघाट व बरगी  में आज कबूतरों को मृत हालत में देख लोग दहशत में आ गए. इस बात की खबर मिलते ही पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी पहुंच गए और कबूतरों को ले गए, जबलपुर में अभी तक कबूतर सहित अन्य पक्षियों के मरने से लोगों में बर्डफ्लू की दहशत बढ़ती ही जा रही है. 

बताया जाता है कि इंदौर, उज्जैन, मंदसौर सहित अन्य जिलों में हो रही कौओ की मौत से लोगों में दहशत व्याप्त रही, इस बीच जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी पक्षियों के मृत मिलने के बाद से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है, आए दिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र में पक्षियों के मृत होने की खबर दहशत का माहौल बना रही है, आज भी लोगों ने कांचघर, ग्वारीघाट व बरगी क्षेत्र में मृत हालत में कबूतर देखे तो घबरा गए, लोगों में कबूतरों के मृत होने से भी बर्ड फ्लू की दहशत व्याप्त है.

हालांकि जबलपुर में अभी तक कौओं के मरने जैसी कोई खबर तो नहीं है लेकिन दहशत का माहौल बढ़ता ही जा रहा है, यहां तक कि साउथ से मुर्गे व अंडो की आवक पर रोक लगा दी गई है.

बाजार में भी चिकन सेंटर व अंडो की बिक्री भी कम हो गई है, जिससे यह बात साफ है कि लोगों में बर्डफ्लू की दहशत व्याप्त है.