नई दिल्ली. कोरोना वायरस को मात देने के लिए पूरी दुनिया वैक्‍सीन के निर्माण के लिए भारत की ओर उम्‍मीद भरी नजरों से देख रही है. भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कोविशील्‍ड की 56.5 लाख डोज की पहली खेप की डिलीवरी कर दी है. सीरम के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने फरवरी में कोविशील्ड की 5.6 करोड़ डोज की डिलीवरी होगी. वहीं, प्राइवेट मार्केट में वैक्सीन की कीमत 1000 रुपये रखी गई है.

सीरम इंस्‍टीट्यूट के सीईओ पूनावाला ने कहा, 'कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए भारत से वैक्‍सीन खरीदने को लेकर सीरम और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को वैक्‍सीन खरीदने के लिए चिट्ठी लिखी है.' उन्‍होंने कहा कि सीरम इंस्‍टीट्यूट ने सरकार को विशेष रेट की पेशकश की है, जो कि हमारी लागत से थोड़ा कम है, क्‍योंकि इसने देश के लोगों की रक्षा और उनकी मदद करने को मान्‍यता दी है.

पूनावाला ने कहा, 'सीरम की पहली प्राथमिकता भारत सरकार है. सरकार ने 1.1 करोड़ कोविशील्‍ड का ऑर्डर दिया है. 56.5 लाख डोज की डिलीवरी हो चुकी है. सरकार का शेष ऑर्डर 5.6 करोड़ डोज फरवरी तक सप्‍लाई कर दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में हर माह सात से आठ करोड़ डोज का उत्‍पादन किया जा सकता है. एसआईआई वैक्सीन की डोज का समान वितरण सुनिश्चित करना चाहती है.'