जबलपुर. रेल प्रशासन ने माघ मेला में तीर्थराज प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन से प्रयागराज के बीच आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति से 8 ट्रिप के लिए चलेगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज से सतना के बीच आठ-आठ ट्रिप मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित रहेगी. 

इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है

गाड़ी संख्या 04122 प्रयागराज से सतना दिनांक 14 जनवरी, 28 जनवरी, 11 फरवरी, 12 फरवरी, 16 फरवरी ,17 फरवरी, 27 फरवरी एवं 11मार्च तक 08 ट्रिप के लिए और वापसी में गाड़ी संख्या 04121 सतना से प्रयागराज दिनांक 14 जनवरी, 28 जनवरी, 11 फरवरी,12 फरवरी, 16 फरवरी,17 फरवरी, 27 फरवरी एवं 11 मार्च तक 08 ट्रिप के लिए चलेगी. यह गाड़ी 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 12 कोचों के साथ चलेगी.