मुंबई. कल की रिकॉर्ड तेजी के बाद आज भी शेयर बाजार नए स्तर पर बंद हुआ है. पहली बार बीएसई सेंसेक्स 49,500 और निफ्टी 14,500 के पार बंद हुआ है. मंगलवार को बाजार की तेज में बैंकिंग और ऑटो शेयर सबसे आगे रहे. इसमें सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही. स्टेट बैंक का शेयर 3.65 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है.

सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 437 अंक ऊपर बंद

प्रमुख शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स 247.79 अंक ऊपर 49,517.11 पर बंद हुआ है. शुरुआती गिरावट के बीच इंडेक्स 49,079.57 तक फिसल गया था. हालांकि अंत में इसने 437.54 अंक रिकवर किया. आज बीएसई पर 3,253 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ. इसमें 1,687 के शेयर बढ़त और 1,407 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

387 के शेयरों ने एक साल का न्यू हाई बनाया. अच्छी बढ़त के चलते लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 197.47 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.

निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी

इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 78.70 अंक ऊपर 14,563.45 पर बंद हुआ है. इसमें टाटा मोटर्स का शेयर टॉप गेनर रहा. शेयर 7.52त्न ऊपर बंद हुआ है. कल भी शेयर 12 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ था. गेल का शेयर भी 4.68 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है. इसके अलावा भारती एयरटेल, और कोल इंडिया के शेयरों में भी 3-3 प्रतिशत की बढ़त रही. दूसरी ओर एशियन पेंट का शेयर 3.24 प्रतिशत नीचे बंद हुआ. टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयरों में भी 2-2त्न की गिरावट दर्ज की गई.

एनएसई पर सेक्टोरल बढ़त

दोपहर बाद लौटी तेजी में सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंकों में दर्ज की गई. इसमें सबसे आगे सरकारी बैंकिंग शेयर रहें. बैंक इंडेक्स 5.97 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 10.66 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है. इसके अलावा रियल्टी इंडेक्स 2.76 प्रतिशत, मीडिया इंडेक्स 1.38 प्रतिशत, ऑटो इंडेक्स 1.24 प्रतिशत और बैंक इंडेक्स 1.06 प्रतिशत ऊपर बंद हुए हैं. 

वैश्विक बाजारों में गिरावट

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी से दुनियाभर के निवेशक निवेश को लेकर नर्वस हैं. अमेरीकी बाजारों भारी बिकवाली के चलते आज एशियाई बाजारों में हल्की गिरावट है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.65 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है. हालांकि हेंगसेंग, निक्केई और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.