पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम पोला पहाड़ी के समीप खदान से पोकलेन मशीन के जरिए मुरम निकाल रहे उस वक्त भगदड़ मच गई, जब पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने मौके से एक पोकलेन मशीन, तीन हाईवा, एक डम्पर जब्त करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया है. इसी तरह बेलखेड़ा में भी पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर-ट्राली को पकड़ा है. 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पोला पहाड़ी के समीप खदान से पोकलेन मशीन से हाईवा व डम्पर में मुरुम भरने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही अवैध रुप से मुरुम लोड कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई, जिसे जहां से जगह मिली भागने में सफल रहा, वहीं पुलिस ने मौके से हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 4760 के चालक बबलू रजक उम्र 40 वर्ष निवासी ककरहटा कटंगी हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5613 के चालक अंकित भूमिया उम्र 21 वर्ष निवासी ककरहटा, डम्फर क्रमंाक एमपी 20 जी 8252 के चालक शुभम नामदेव उम्र 18 वर्ष निवासी ककरहटा तथा हाईवा क्रमांक एमपी 34 एच 0152 का चालक सोनू कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी कार हिनोता मझौली  को हिरासत में ले लिया, पुलिस को पूछताछ में सोनू कुशवाहा ने बताया कि वाहन अभिषेक जैन उर्फ टिंकू, नीलेश उर्फ नीलू गोटिया, शिवेन्द सिंह उर्फ शिमलू चंदेल निवासी दोनी खजरी कटंगी एवं जितेन्द्र ंिसह उर्फ जित्तू सेंगर निवासी ककरहटा कटंगी, वाहन स्वामी मोन्टू पटैल निवासी ककरहटा एवं नीलू गोटिया निवासी कोनीकला के कहने पर पोकलेन मशीन से अवैध रूप से हार्ड मुरूम भरवाकर हिनोता डम्प करने ले जा रहे थे.

वहीं पोकलेन मशीन के चालक विजय उर्फ मम्मा यादव उम्र 22 वर्ष निवासी तालबहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि शिवेन्द्र सिंह उर्फ शिमलू चंदेल निवासी दोनी खजरी के कहने पर अवेैध रूप से हार्ड मुरूम खोद कर हाईवा एवं डम्फर में लोडिंग कर रहा था.

पुलिस ने मुरुम सहित वाहनों को जब्त करते हुए नीलू गोटिया उर्फ नीलेश राजपूत को हिरासत में ले लिया है. वहीं वाहन मालिकों को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

इसी तरह पुलिस ने नर्मदा नदी से रेत लेकर आ रही ट्रेक्टर-ट्राली को ग्राम समदपुरा के पास चेकिंग के दौरान पकड़ लिया, पुलिस ने मामले में चालक सुनील गोंड़ उम्र 22 वर्ष निवासी पिण्डरई जामुन थाना तेन्दूखेड़ा जिला दमोह को हिरासत में लिया है.