नई द‍िल्ली. Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने यूजर प्राइवेसी पॉलिसी से समझौता करने पर Whatsapp और Facebook के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. उन्होंने लोगों से Signal ऐप ज्वाइन करने की अपील की. बता दें कि WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी की सुरक्षा चिंताओं के चलते यूजर WhatsApp से Signal ऐप की तरफ मूव कर रहे हैं. साथ ही कई अन्य विकल्प को खोज रहे हैं.

व्हाट्सएप और फेसबुक बैन का शुरू हुआ कैंपेन

सोशल कैपिटल के सीईओ Chamath Palihapitiya ने ट्वीट किया कि फरवरी की शुरुआत से WhatsApp ने Facebook के साथ सभी तरह का डेटा शेयर करना शुरू कर दिया था. इस तरह इन्होंने अपने बेस्ट फीचर प्राइवेसी को खत्म कर दिया. जिसे रीट्वीट करते हुए विजय शेखर शर्मा ने लिखा कि वो कहते हैं कि मार्केट के पास पावर होती है. भारत WhatsApp और Facebook का सबसे बड़ा मार्केट है. इसके बावजूद whatsApp यूजर के प्राइवेसी से समझौता कर रहा है. ऐसे में हमे Signal ऐप की तरफ मूव कर जाना चाहिए.