नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) साल 2015-16 के बाद वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में एक बार फिर EBITDA पॉजिटिव श्रेणी में आ गईं.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि दोनों कंपनियों की स्थिति में यह परिवर्तन रिवाइवल योजना (पुनरुद्धार की योजना) को केंद्रीय कैबिनेट की ओर से अनुमति मिलने के एक साल के अंदर आया है. घाटे के संकट से जूझ रही इन कंपनियों के लिए यह राहत की खबर है.

इस संबंध में दूरसंचार विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में दोनों संस्थानों के घाटे में अब 50 फीसदी तक की कमी आने का अनुमान है. बता दें कि EBITDA मूल रूप से ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन के साथ शुद्ध आय या कमाई है.

EBITDA का उपयोग कंपनियों और उद्योगों के बीच लाभप्रदता का विश्लेषण और तुलना करने के लिए किया जा सकता है, क्योंकि यह वित्तपोषण और पूंजीगत व्यय के प्रभावों को समाप्त करता है.