वडोदरा/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से उनके गृहराज्य गुजरात के पर्यटन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवडिया) जल्द ही नई ट्रेन शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को केवडिया के लिए देशभर से शुरू होने वाली 10 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वडोदरा से वाराणसी और रीवा के लिए चलने वाली दोनों महामना एक्सप्रेस ट्रेनें अब केवडिया से चलेंगी. यह दोनों ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, सतना, कटनी, इटारसी होकर चलेंगी.  इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा 15 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है.

इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई जैसे शहरों से केवडिया के लिए सीधी ट्रेनें चलेंगी. वडोदरा से केवडिया के लिए 82 किमी नई रेल लाइन बनाई गई है. इसके चांदोद से केवडिया तक के आखिरी हिस्से का 14 जनवरी से सीआरएस होगा. 14 जनवरी को ट्रेनों का फाइनल शेड्यूल जारी होगा. 15 जनवरी से ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगी.

4 ट्रेनें सूरत होकर जाएंगी

पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दादर से सूरत होकर केवडिया के लिए ट्रेन चलाने की योजना है. उम्मीद है कि मुंबई के बाद वापी, वलसाड और सूरत से 100 प्रतिशत ऑक्युपेंसी रहेगी. इसके अलावा वाराणसी-महामना, रीवा महामना और चेन्नई-केवडिया ट्रेन भी सूरत होकर जाएंगी. इन सभी ट्रेनों का आधिकारिक शेड्यूल अगले दो दिनों में जारी होगा. बुकिंग खुलने के बाद सूरत से हर हफ्ते पांच हजार से ज्यादा की ऑक्युपेंसी मिलने की उम्मीद है.

केवडिया जाएंगी ये ट्रेनें, बुकिंग 15 से

12927/28 दादर-केवडिया (सूरत होकर) 20903/04 केवडिया-वाराणसी महामना (सूरत होकर) 20905/06 केवडिया-रीवा महामना (सूरत होकर) 20919/20 केवडिया-चेन्नई (सूरत होकर) 20947/48 अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी 20945/46 केवडिया-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 69201/02 प्रतापनगर-केवडिया मेमू 69203/04 वडोदरा-केवडिया मेमू.