Lenovo ने अपना नया Tab P11 टैबलेट अमेरिका में लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट का डिजाइन साधारण है. मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टैब पी11 टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले और Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस के साथ बिल्ट-इन ट्रैक पैड मिलेगा. 

Lenovo Tab P11 की स्पेसिफिकेशन

Lenovo Tab P11 टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है. इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यूजर्स को इसमें Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर्स और डुअल माइक्रोफोन मिलेंगे. वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.  अन्य फीचर की बात करें तो Lenovo ने Tab P11 टैबलेट के रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसके अलावा इस हैंडसेट में 7,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Lenovo Tab P11 की कीमत 

Lenovo Tab P11 टैबलेट की अमेरिका में शुरुआती कीमत 229 (करीब 16,813 रुपये) डॉलर है. यह टैबलेट Slate Grey और Platinum Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि लेनोवो टैब पी11 को भारत में कब तक पेश किया जाएगा.

P11 Tab Pro         

आपको बता दें कि लेनोवो ने पिछले साल सितंबर में P11 Tab Pro टैबलेट को यूरोप में लॉन्च किया था. इस टैबलेट की कीमत 699 Euros (करीब 61,100 रुपये) है. P11 Tab Pro टैबलेट में 11.5 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है. इस टैबलेट में क्वालकॉम Snapdragon 730G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4/6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए इसमें JBL के चार स्पीकर दिए गए हैं.