-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

जब पवित्र मन से मन के देव महादेव शिव की पूजा करते हैं तो वे सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं. जीवन में सुख दो तरह के होते हैं- भौतिक सुख और आध्यात्मिक सुख! 

विष्णुदेव भौतिक सुख प्रदान करते हैं तो भोलेनाथ आध्यात्मिक सुख प्रदान करते हैं. भौतिक सुख महत्वाकांक्षा बढ़ानेवाला होता है तो आध्यात्मिक सुख संतोष प्रदान करनेवाला होता है.

क्योंकि परम सुख व्यक्ति के अंदर मौजूद होता है इसलिए अदृश्य होते हुए भी आध्यात्मिक सुख सर्वश्रेष्ठ होता है जबकि भौतिक सुख दिखने के बावजूद समय सीमा में बंधा हुआ होता है. 

यदि पलंग भौतिक सुख है तो नींद आध्यात्मिक सुख, यदि चश्मा भौतिक सुख है तो दृष्टि आध्यात्मिक सुख, यदि अच्छा स्वास्थ्य आध्यात्मिक सुख है तो अच्छा अस्पताल भौतिक सुख! 

भौतिक सुख आध्यात्मिक सुख के सुप्रभाव में वृद्धि तो कर सकता है लेकिन आध्यात्मिक सुख के बगैर भौतिक सुख व्यर्थ है!

भौतिक सुख का भोग आध्यात्मिक सुख की शुभ स्थिति पर निर्भर करता है. इसलिए नियमित शिवोपासना इंसान को संपूर्ण सुख प्रदान करनेवाली है, तन का सुख, मन का संतोष प्रदान करनेवाली है. 

जीवन में हर क्षण शिवोपासना के लिए सर्वोत्तम है... महाशिवरात्रि, श्रद्धालुओं को प्रतिवर्ष शिवजी को प्रसन्न करने का शुभ अवसर प्रदान करती है... मासिक शिवरात्रि शिवभक्तों को प्रतिमाह शिवोपासना का सुख देती हैं... श्रावण मास, संपूर्ण माह शिवपूजा के लिए है... प्रति पखवाड़े प्रदोष पर शिवोपासना का सुंदर अवसर मिलता है, तो... सोमवार, प्रति सप्ताह भोलेनाथ की आराधना का प्रमुख दिन होता है, इसलिए... नियमित शिवपूजा नहीं कर पाएं, तो हर सोमवार को... हर-हर महादेव... का लाभ अवश्य लें! 

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- अपनों का व्यवहार पसंद नहीं आएगा. बुरी सूचना मिल सकती है. मेहनत अधिक होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कार्यों में अवरोध होगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. दूसरों से अपेक्षा न करें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रयास करते रहें.

वृष राशि:- घर-बाहर मान-सम्मान मिलेगा. मेहनत रंग लाएगी. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. घर से दूर प्रवास की योजना बनेगी. आय में वृद्धि होगी. आकांक्षाएं पूर्ण होने के योग हैं. मित्र व संबंधी के साथ समय सुखपूर्वक व्यतीत होगा. व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा.

मिथुन राशि:- पारिवारिक मित्र व संबंधियों का आगमन होगा. अच्छी खबर प्राप्त होगी. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. विवाद से क्लेश हो सकता है. पुरानी व्याधि उठ सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. संपत्ति व मशीनरी आदि के नवीनीकरण पर खर्च अधिक हो सकता है जिसका तत्काल लाभ नहीं होगा.

कर्क राशि:- घर में सहयोग नहीं मिलेगा. उत्तेजना व क्रोध पर नियंत्रण रखें. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें. भागदौड़ रहेगी. विवाद से क्लेश होगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. बेमतलब आरोप लग सकते हैं. व्यवसाय अच्छा चलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.

सिंह राशि:- थोड़ी कोशिश से ही कार्यसिद्धि होगी. समाज में पूछ-परख बढ़ेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बाहर जाने का मन बनेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. प्रतिष्ठित व्यक्ति सहयोग करेंगे.

कन्या राशि:- भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. नए काम प्रारंभ करने का मन बनेगा. प्रसन्नता रहेगी. परिवार में मतभेद हो सकता है. विवाद न करें.

तुला राशि:- चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. किसी के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है. अपरिचितों पर अतिविश्वास बड़ी हानि दे सकता है. पार्टनरों से मतभेद तनाव दे सकता है. समय पर काम पूर्ण नहीं होने से चिंता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.

वृश्चिक राशि:- घर के वृद्धजनों पर विशेष ध्यान देना होगा. विवाद को बढ़ावा न दें. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. धनार्जन होगा. प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे. व्यस्तता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. नए काम प्रारंभ करने की योजना बनेगी. मित्र व संबंधी सहयोग प्रदान करेंगे. प्रसन्नता रहेगी.

धनु राशि:- प्रॉपर्टी के कार्य लाभदायक रहेंगे. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी. मेहनत अधिक होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. जल्दबाजी न करें.

मकर राशि:- दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिल सकता है. कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. आय में वृद्धि होगी. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. कारोबारी क्षमता तथा आमदनी में वृद्धि के योग हैं.

कुम्भ राशि:- जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. कारोबारी बड़े निर्णय ले सकते हैं. स्थायी संपत्ति में वृद्धि तथा बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन तथा रोजगार की प्राप्ति संभव है. व्यवसाय ठीक चलेगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. बाहरी व्यक्ति पर ध्यान दें.

मीन राशि:- मित्र, संबंधी व परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. यात्रा सफल रहेगी. बौद्धिक कार्य पूर्ण लाभ देंगे. थकान रहेगी. विरोध होगा. मातहतों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. कोई अपरिचित मार्गदर्शक मिल सकता है. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. गरीबों को भोजन कराएं.

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें. 

-- सोमवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा   रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- अमृत    पहला- चर

दूसरा- काल   दूसरा- रोग

तीसरा- शुभ   तीसरा- काल

चौथा- रोग      चौथा- लाभ

पांचवां- उद्वेग   पांचवां- उद्वेग

छठा- चर      छठा- शुभ

सातवां- लाभ   सातवां- अमृत

आठवां- अमृत   आठवां- चर

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!  

पंचांग

सोमवार, 11 जनवरी, 2021

मासिक शिवरात्रि

शक सम्वत 1942 शार्वरी

विक्रम सम्वत 2077

काली सम्वत 5122

दिन काल 10:27:25

मास पौष

तिथि त्रयोदशी - 14:34:34 तक

नक्षत्र ज्येष्ठा - 09:09:56 तक

करण वणिज - 14:34:34 तक, विष्टि - 25:27:49 तक

पक्ष कृष्ण

योग वृद्धि - 08:39:27 तक, घ्रुव - 29:37:04 तक

सूर्योदय 07:15:19

सूर्यास्त 17:42:45

चन्द्र राशि वृश्चिक - 09:09:56 तक

चन्द्रोदय 30:22:59

चन्द्रास्त 15:50:00

ऋतु शिशिर

अग्निवास पृथ्वी

भद्रावास पाताल से 02:32 पी एम से

 01:25 ए एम, जनवरी 12

दिशा शूल पूर्व

चन्द्र वास उत्तर - 09:10 ए एम तक

पूर्व से 09:10 ए एम से पूर्ण रात्रि

राहु वास उत्तर-पश्चिम

नक्षत्र शूल पूर्व - 09:10 ए एम तक

* सोमवार को भोलेनाथ की आराधना करें...

https://www.youtube.com/watch?v=G4Hk3q5VVbw