जकार्ता. लगातार दो दिन से हो रहे हादसों ने इंडोनेशिया को दहला दिया है. शनिवार को यहां 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान समुद्र में क्रैश हो गया था. शनिवार को ही जावा के सुमेडांग जिले में लैंड स्लाइड भी हो गया. रेस्क्यू टीम यहां फंसे लोगों को निकाल ही रही थी कि रविवार को दोबारा जमीन धंस गई. इससे बचाव दल के कर्मचारी भी दब गए.

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से ये हादसे हुए. घायलों को लेने आई एक एंबुलेंस भी मिट्टी के ढेर के नीचे दब गई थी. बाद में क्रेन की मदद से उसे निकाला गया. नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के स्पोक्समैन रादित्य जाति ने बताया कि अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 18 घायल हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार रात को बारिश रुक गई थी. लैंड स्लाइड से एक पुल और सड़क बंद हो गई थी. रेस्क्यू टीम को मलबा हटाने के लिए मशीनें लाने में मुश्किल हो गई.

बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

हाल के दिनों में मौसमी बारिश और उच्च ज्वार (हाई टाइड) के कारण इंडोनेशिया के कई इलाकों में लैंड स्लाइड और बाढ़ की घटनाएं हो रही हैं. यहां के 17,000 द्वीपों में लाखों लोग पहाड़ी इलाकों या नदियों के करीब उपजाऊ मैदानों के पास रहते हैं.