भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने एक साथ चार नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं. इनमें Lava Z1, Z2, Z4 और Z6 शामिल है. कंपनी इन फोन्स का प्रोमोशन आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कर रही है.

Lava Z1

लावा का Z1 एक एंट्री लैवल स्मार्टफोन है जिसे कि 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है. इस फोन में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मौजूद है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर दिया गया है. Lava Z1 की कीमत 5,499 रुपये है.

Lava Z2 

इस फोन को 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लाया गया है जिस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटैक्शन भी दी गई है. मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ लाए जा रहे इस फोन में डुअल रियर कैमरा (13MP+2MP) सेटअप और सैल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है.

Lava Z4

6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लाए जा रहे इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप (13MP+5MP+2MP) और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है.

Lava Z6

मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ लाए जा रहे इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मौजूद है. 5000mAH की बैटरी वाले इस फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड फोन है. इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (13MP+5MP+2MP) मिलता है और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है.