संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल रिक्तियों की संख्या 46 है. लोक सेवा आयोग ने जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं उनमें असिस्टेंट डायरेक्ट (शिपिंग), असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट  कर 28 जनवरी से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम- असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), स्पेशलिस्ट ग्रेड- III असिस्टेंट प्रोफेसर (नेत्र रोग), स्पेशलिस्ट ग्रेड- III असिस्टेंट प्रोफेसर (OBSTETRICS AND GYNECOLOGY) , स्पेशलिस्ट ग्रेड- III असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक सर्जरी), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी) और असिस्टेंट डायरेक्टर (बैलिस्टिक).

शैक्षणिक योग्यता- असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग): जहाजों या पोर्ट ऑपरेशन के शिपिंग या चार्टरिंग में तीन साल के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान की डिग्री होना अनिवार्य है.

असिस्टेंट प्रोफेसर: सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर या डेमोंस्ट्रेटर या रजिस्ट्रार या सहायक प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में कम से कम तीन साल के शिक्षण अनुभव के साथ एक एमबीबीएस डिग्री होना अनिवार्य है.

शैक्षणिक योग्यता- संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा.