कोरोना का असर किस कद्र ऑटो सैक्टर पर पड़ा है, इसका असर इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक के बाद एक वाहन निर्माण कंपनियां अपने वाहनों के रेट बढ़ा रही हैं. ह्यंदै, मारूति सुजूकी और किया जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब भारत की जानी-मानी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सभी निजी तथा कमर्शियल वाहनों के रेट 1.9 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं. बढ़े हुए दाम विभिन्न वाहनों पर 4500 रुपए से लेकर 40000 तक हैं.

हालांकि वाहनों की बढ़ी कीमतों का ऐलान 8 जनवरी को किया गया है लेकिन ये बढ़ी कीमतें 1 दिसम्बर से बुक की गई थार गाड़ी पर भी लागू होंगी. बता दें कि कंपनी की नई महिंद्रा थार गाड़ी का लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है और बड़ी संख्या में लोगों ने इसे बुक भी करवा रखा है.

बढ़ी कीमतों की जानकारी और कारण बताते हुए कंपनी के सी.ई.ओ. विजय नाकरा ने कहा कि पिछले काफी समय से वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दाम बढ़ रहे थे. कंपनी की तरफ से लागत कम करने की काफी कोशिश भी गई थी. लेकिन अब वाहनों की कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया था.