कोलकाता. कोरोना काल में पश्चिम बंगाल में मूवी थियेटरों में अब पूरी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी अनुमति दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि राज्य में सिनेमा हॉल अपनी पूरी क्षमता के साथ खोल सकते हैं. इससे पहले तमिनाडु सरकार ने पूरी क्षमता से सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति दी थी. बता दें कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 50 फीसदी क्षमता से ही अभी सिनेमा हॉल को खोला जा सकता है. हालांकि अन्य राज्यों में अभी 50 प्रतिशत की क्षमता से ही सिनेमा हॉल खोले जा रहे हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 16 से अधिक मामले सामने आए हैं और 234 लोगों की मौत हुई है. हालांकि कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या अभी भी ढाई लाख से अधिक है.