प्रदीप द्विवेदी. वैसे तो अंकशास्त्र के हिसाब से वर्ष 2012, 2003, 1994, 1985, 1976 आदि अनेक वर्ष है, जिनका वर्षांक 5 है, लेकिन 2021 और 1904 में एक खास समानता है, जो उसे इनसे अलग करती है.

वर्ष 1904 में जनवरी और फरवरी में तारीख के साथ साथ वार भी एक ही थे, मतलब- 1 जनवरी 2021 को शुक्रवार है, तो 1 जनवरी 1904 को भी शुक्रवार ही था. हालांकि, 1 मार्च से यह संयोग बदल गया.

यह समय अमेरिका के लिए उल्लेखनीय रहा.

इन दो माह में तीन प्रमुख घटनाक्रम इतिहास में दर्ज हैं.

एक- 25 जनवरी 1904 को पेंसिल्वेनिया में कोयला खदान में विस्फोट हुआ, जिसके नतीजे में 179 लोगों की मौत हो गई.

दो- 6 फरवरी 1904 को रूस और चीन की सेनाओं पर जापानी सेनाओं के आक्रमण के साथ ही जापान-रूस युद्ध शुरू हुआ. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के मध्य 5 सितंबर 1905 को संधि हो पाई.

तीन- 7 फरवरी 1904 को अमेरिका के बाल्टीमोर में जोरदार आग लगने के कारण 1500 इमारतें जलकर राख हुई.

यह सही है कि ठीक वैसा ही समय तो कभी लौटकर नहीं आता है, परन्तु देखना होगा कि इन दो महीनों, जनवरी-फरवरी 2021 में दुनिया में कैसी घटनाएं होती हैं?

वर्ष 2021 कैसा रहेगा?