नई दिल्ली. एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार को 232 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ खुला. पिछले सत्र में यह 50904 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और आज 50755 रुपये के भाव पर खुला. दिन चढऩे के साथ इसमें मामूली सुधार हुआ लेकिन यह गिरावट से नहीं उबर पाया.

शुरुआत में ही इसने 50672 रुपये का न्यूनतम और 50799 का अधिकतम स्तर छू लिया. सुबह साढ़े दस बजे यह 193 रुपये की गिरावट के साथ 50711 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इससे पहले बहुमूल्य धातुओं के वैश्विक मूल्यों में गिरावट के बीच दिल्ली सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 714 रुपये गिरकर 50,335 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

वहीं चांदी की कीमत भी 386 रुपये की गिरावट के साथ 69,708 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 70,094 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट दर्शाता 1,916 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 27.07 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.