एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट व हेक्टर प्लस 7 सीटर को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. हेक्टर फेसलिफ्ट को 12.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है, वहीं हेक्टर प्लस 7 सीटर की कीमत 13.34 लाख रुपये से शुरू होती है. एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर, स्टाइल और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं, इसके साथ ही इसमें अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं. एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की बुकिंग आज से देशभर के डीलरशिप व वेबसाईट पर शुरू कर दी गई है. 

बदलावों की बात की जाए तो 2021 एमजी हेक्टर में नई ग्रिल दी गई है, इसके साथ ही पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें नए 18 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं. सामने की ओर एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल्स देखने को मिले हैं.

इंटीरियर में किया गया है काफी बदलाव- पुराने मॉडल में दिए गए ऑल ब्लैक थीम की बजाय नई एमजी हेक्टर में डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है. इसे अपडेटेड आई-स्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीक के साथ लाया गया है और इसमें वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट भी मिलती है. नई कनेक्टिविटी तकनीक की मदद से आप इसे वाईवाई से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसके जरिए मौसम की जानकारी ली जा सकती है. सबसे बड़ा अपडेट यह है कि इसमें इंग्लिश के साथ हिंदी कमांड फीचर भी मिलता है.

10.4-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम- नई हेक्टर में ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल पेन सनरूफ, पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, पॉवर्ड टेलगेट, रियर एसी वेंट्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर की बात करें तो इसकी दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट की जगह बेंच सीट लगाई गई है. हेक्टर प्लस 7 सीटर की कीमत 13.34 - 18.32 लाख रुपये व 6 सीटर की कीमत 15.99 - 19.12 लाख रुपये तय की गई है.

इंजन ऑप्शन्स- नई एमजी हेक्टर के इंजन विकल्पों की बात करें तो इसे 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है. जहां पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है, वहीं डीज़ल इंजन 168 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर से दिया गया है, इसके साथ ही 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है. कंपनी ने इन तीनों मॉडल्स की बिक्री आज से शुरू कर दी है.