नई दिल्ली. ब्रिटेन के रणनीति विशेषज्ञ एलेक्स एलिस को भारत में ब्रिटेन का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.

ब्रिटेन के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एवं डेवलपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) ने मंगलवार को उनकी नई नियुक्ति की घोषणा की थी. 53 वर्षीय एलेक्स अभी तक कूटनीति पर सरकारी समीक्षा के लिए यूके कैबिनेट ऑफिस में डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी निभा रहे थे.

अपनी नई भूमिका में वह सर फिलिप बार्टन की जगह लेंगे. बार्टन पिछले साल नए सिरे से विस्तारित एफसीडीओ में स्थाई अवर सचिव की जिम्मेदारी संभालने के लिए ब्रिटेन वापस लौट गए थे.

एलेक्स को सुरक्षा के मुद्दों और रणनीति का विस्तृत अनुभव है और वह यूके और यूरोपीय संघ के लिए सुरक्षा भागीदारी, आंतरिक समझौते और ब्रेग्जिट के लिए महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.