जयपुर. देश और दुनिया के अग्रणी उपभोक्ता आन्दोलनकारी, आईकेन व सीसीआई के अध्यक्ष डाॅ. अनन्त शर्मा की माता श्रीमती रमादेवी 88 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गई हैं.

सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में सतत सक्रिय श्रीमती रमादेवी सामाजिक परम्पराओं और धार्मिक रीति रिवाजों के साथ पूजा पाठ में विशेष रूचि के साथ सक्रिय रही और उनके मार्गदर्शन में परिवारजन व धर्म-कर्म में रूचि रखने वाले मासिक सुन्दरकाण्ड एवं अन्य पारिवारिक आयोजनो में सक्रियता से जुड़े हुए थे.

अपने समय के विद्वान वैद्य, राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के निदेशक, इण्डियन मेडिसीन बोर्ड राजस्थान सरकार के चैयरमेन रहे संस्कृत के विशिष्ठ ज्ञाता लक्ष्मीनारायण शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती रमादेवी ने अपने परिवार में धर्म, कर्म और संस्कारों का बीजारोपण कर सभी को अपने-अपने क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित किया और परिवारजनों ने विभिन्न क्षेत्रो में अपने कार्यो से श्रेष्ठतम उपलब्धियां भी अर्जित की.

श्रीमती रमादेवी के निधन पर आईकेन, आलॅ इण्डिया ब्राह्मण फैडरेशन, भारतीय उपभोक्ता परिसंघ, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

सीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व डिग्नीटी इण्डिया के चैयरमेन डाॅ. अरूण कुमार, वरिष्ठ उपभोक्ता आन्दोलनकारी सीसीआई वरिष्ठ पदाधिकारी सीएच हरीबाबु, सीसीआई महासचिव श्रीमती प्रीति पण्डया, एआईबीएफ व सीसीआई के राष्ट्रीय सचिव निरंजन द्विवेदी, सीसीआई, सीसीआई के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश व्यास, उपभोक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्रप्रकाश हलचल, सीसीआई प्रदेशाध्यक्ष मुकेश वैष्णव, महासंघ के महामंत्री योगेश पालीवाल व उपभोक्ता महासंघ पदाधिकारी एम सेल्वराज, रमेश ओझा, कुलदीप शर्मा, डाॅ आरके मालोत, महेश पण्डया, सुनील दोसी, चन्दूलाल उपाध्याय, शिवशंकर पालीवाल, मोहनलाल पण्डया, नवीन श्रीवास्तव, एम शीतलकुमार, विजयकृष्ण वैष्णव, विकास त्रिवेदी, दीपक भट्ट, शिक्षक नेता गोपेश उपाध्याय, उपभोक्ता महासंघ के पंकज शर्मा, मुमताज शेख, आशादेवी, राधवेन्द्रसिंह, डीएस रजावत, योगेन्द्र कुमार, ज्योति गौर, शुभनेश पराशर, संजय खण्डेलवाल, रामचन्द्र शर्मा, एचपी बैरवा, सुरेशचन्द्र शर्मा आदि ने श्रीमती रमादेवी के ब्रह्मलीन होने पर श्रद्धासुमन अर्पित किये!