नई दिल्ली. मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 260.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,437.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं बीएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,199.50 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 48,486.24 निफ्टी ने 14,215.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

139.17 प्वाइंट की कमजोरी के साथ खुला था सेंसेक्स

आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 139.17 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 48,037.63 के स्तर पर खुला था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57.75 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,075.15 के भाव पर खुला था.

इन शेयरों में रही तेजी-मंदी

आज कारोबार के अंत में इंफो एज, एक्सिस बैंक, इंडस टावर्स, एल एंड टी फाइनेंस, आरबीएल बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, मुथूट फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एचडीएफसी, फेडरल बैंक, एचडीएफसी लाइफ, आईजीएल, विप्रो, इंडसइंड बैंक, टाटा पावर, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, अमारा राजा बैट्री, टीसीएस, एशियन पेंट्स मैक्स फाइनेंशियल मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर पीरामल इंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, नाल्को, टाटा स्टील, हिंडाल्को, कोल इंडिया, सेल, एनटीपीसी, भेल, चोलामंडलम, जिंदल स्टील रिलायंस गिरावट के साथ बंद हुआ.