जबलपुर. रेल प्रशासन ने आगामी 10 जनवरी से कानपुर सेंट्रल-दुर्ग- कानपुर सेंट्रल के बीच द्विसाप्ताहक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी, मैहर, सतना होकर चलेगी. वहीं दुर्ग-नौतनवा द्विसााप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी, यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन व्हाया अयोध्या होकर भी चला करेगी.

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर सेन्ट्रल-दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 10 जनवरी से अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेंगी.  

दुर्ग-नौतनवाँ-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस 

इसी तरह गाड़ी संख्या 08201/08202 दुर्ग -नौतनवाँ-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन द्विसाप्ताहिक दिनाँक 13 जनवरी से अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी. गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग से नौतनवाँ स्पेशल ट्रेन द्विसाप्ताहिक (बुधवार, शुक्रवार) दिनाँक 13.01.2021 से और वापसी में गाड़ी संख्या 08202 नौतनवाँ से दुर्ग  स्पेशल ट्रेन द्विसाप्ताहिक (शुक्रवार, रविवार) दिनाँक 15.01.2021 से चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेण्ड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, दुल्लहापुर, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, आनंद नगर स्टेशनों पर रुकेगी.

दुर्ग-नौतनवाँ-दुर्ग एक्सप्रेस वाया अयोध्या

गाड़ी संख्या 08205/08206 दुर्ग -नौतनवाँ-दुर्ग एक्सप्रेस वाया (अयोध्या) साप्ताहिक
स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेंगी. गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग से नौतनवाँ स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनाँक 14.01.2021 से 28.01.2021 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 08206 नौतनवाँ से दुर्ग स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शनिवार) दिनाँक 16.01.2021 से 30.01.2021 तक चलेगी.  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भिलाई पवार हाउस, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, उसलापुर, पेन्ड्रा रोड, अनूपपुर, अमलई, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अयोध्या, कटरा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, आनंद नगर स्टेशनों पर रुकेगी.