कोटा (राजस्थान). मोतीपुरा चैकी साईडिंग पर प्रशासन द्वारा दिये गये आदेश की मालगाड़ी ड्राईवर गार्ड पोईन्टसमैन द्वारा साईडिंग में 45 मिनट के अन्दर तैयार किया जायेगा, के तानाशाही आदेशों का डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा विरोध किया गया.

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के यूथ अध्यक्ष दीपेश ढाका द्वारा बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर गार्ड, ड्राईवर, पोईन्टसमैन ने यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव को समस्या से अवगत कराया जिस पर महामंत्री मुकेश गालव ने तुरन्त सीएफटीएम, सीएमई, तथा मंडल के सीनियर डीओएम व सीनियर डीएमई से विस्तृत वार्ता कर स्टाफ की समस्या का तुरन्त निदान करवाया कि मोतीपुरा चैकी में जब तक कैरिज एण्ड वैगन स्टाफ पदस्थ नहीं होता है, तब तक मालगाड़ी को साईडिंग स्टाफ द्वारा ही पूर्व की भांति तैयार करेगा तथा प्रशासन ने एक सप्ताह में मोतीपुरा साईडिंग नया कैरिज एण्ड वैगन स्टाफ इस कार्य को संचालित करने हेतु पदस्थ करने का आश्वासन दिया. रनिंग स्टाफ की इस समस्या के तुरन्त यूनियन द्वारा समाधान करवाने पर स्टाफ ने यूनियन एवं मुकेश गालव का हर्ष के साथ आभार व्यक्त किया.