पटना. बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को फिर एक बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की इतनी बदहाल स्थिति है कि लोगों को कीड़ों-मकोड़ों की तरह मारा जा रहा है. सरकार गुंडों के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री केवल अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं. अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी की बात उनकी कैबिनेट और गठबंधन के नेता ही नहीं, उनके अधीन प्रशासन व पुलिस अधिकारी भी नहीं सुनते.

सीएम नीतीश को बताया था महाजंगलराज का महराजा

बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराधिक वारदातों को लेकर लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार को महाजंगलराज का महाराज करार दिया था. वहीं, यह आरोप लगाया था कि उनकी शह पर अपराधी राज्य में आराम से वारदात को अंजाम देते रहे हैं.