नई दिल्ली. आज सोने की कीमतों में शानदार तेजी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को 50,244 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 56 रुपये की बढ़त के साथ 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला.

एक बार भाव में तेजी आने के बाद सोना लगातार ऊपर की तरफ ही बढ़ता चला गया. सोना 50,300 के स्तर पर खुलने के बाद एक बार भी नीचे नहीं गया और लगातार ऊपर जाते-जाते शुरुआती कारोबार में ही 50,892 रुपये का उच्चतम स्तर भी छू लिया.

वहीं चांदी भी हल्की बढ़त के साथ खुली और देखते ही देखते 1400 रुपये तक महंगी हो गई. पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी 68,123 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी, जो आज 68,499 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली. चांदी ने शुरुआती कारोबार में ही 14 हजार रुपये तक की तेजी के साथ 70,259 रुपये प्रति किलो का स्तर भी छू लिया.