भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक TVS Jupiter जल्द ही ज्यादा पावरफुल और धांसू अवतार में आ रहा है. जी हां, टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही भारत में TVS Jupiter 125 लॉन्च करने वाली है, जो मौजूदा टीवीएस जुपिटर से ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी है. फिलहाल भारत में TVS Jupiter 110 सीसी वेरियंट है और कंपनी ने काफी पहले बता दिया था कि जुपिटर को 125 सीसी वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा.

खबर आ रही है कि अगले 3-4 महीने में टीवीएस जुपिटर 125 को भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा, जिससे उनलोगों की शिकायतें दूर हो जाएंगी, जो 125 सीसी वाले जुपिटर न होने से किसी और कंपनी के स्कूटर की तरफ देखते थे. फिलहाल भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस का एक ही स्कूटर Ntorq 125 है, जो कि अपनी स्पोर्टी लुक और डिजाइन की वजह से युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर है.

लेकिन जो लोग बेहतर माइलेज वाला सिंपल और मजबूत स्कूटर लेना चाहते हैं, वो टीवीएस जुपिटर को ही अपनी पसंद बताते हैं. अब कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग स्कूटर को ज्यादा पावरफुल वेरियंट में लॉन्च करने वाली है, जिससे यह और ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सकेगा. TVS Jupiter 125 की टक्कर इंडियन मार्केट में मौजूद पॉप्युलर स्कूटर Honda Activa 125, Hero Destini 125 और Suzuki Access 125 से होगी.

TVS Jupiter 125 में 124.8cc का इंजन लगा होगा, जो कि 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. फिलहाल जो जुपिटर इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, उसमें 109.7cc का इंजन लगा है, जो कि 7.47 PS की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस स्कूटर के अलग-अलग वेरियंट की कीमत 62,577 से लेकर 70,802 रुपये (एक्स शोरूम) तक है.