डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपी) से जुड़े सभी सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2021-22 के लिए दाखिला जेईई-मेंस के माध्यम से होगा. अब उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) नहीं होगी. कुलसचिव नंदलाल सिंह ने बताया था कि शैक्षिक सत्र 2021-21 के लिए इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए केवल जेईई-मेंस की परीक्षा देनी होगी. जेईई (मुख्य) के लिए 16 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे.

यूपीएसएसई टेस्ट एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया जाता है. ये टेस्ट बी. फार्मा व एमबीए समेत अन्य के लिए जारी रहेगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी है एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 जनवरी है.

जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी. सत्र – 1 (फरवरी, 2021), सत्र – 2 (मार्च, 2021), सत्र – 3 (अप्रैल, 2021) एवं सत्र – 4 (मई, 2021) में आयोजित की जाएगी.

एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों, बीफार्म, बीएफए, बीएफएडी, बीडेस, बीवाक, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीटेक लेटरल इंट्री, बीफार्म लेटरल इंट्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पृथक से राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. अन्य जानकारी के लिए छात्र यूपीएसईई की वेबसाइट www.upsee.nic.in पर जाएं. टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001800161 अथवा कार्यालय के नंबर 0522-2336805 कॉल करें. जेईई-मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए प्राविधिक विश्वविद्यालय नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं चलवाने का प्रयास भी किया जाएगा.