सरकारी नौकरियों की तैयारी कर युवाओं के लिए वर्ष 2020 काफी कठिन रहा. कोविड-19 महामारी के चलते जहां एक ओर शिक्षा और परीक्षाओं से सम्बन्धित कार्य बाधित होते रहे तो वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरियों की चयन प्रक्रयाएं रूकी रहीं और नई भर्ती प्रक्रियाओं के लिए विज्ञापन कम ही जारी हुए. हालांकि, कैलेंडर वर्ष 2020 की आखिरी तिमाही के दौरान कई बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किये गये. इनमें एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस क्लर्क, पीओ, एसओ, एसएससी सीएचएचएसएल 2020 और बिहार में निकली कई विभागों की भर्ती मुख्य रूप से शामिल रहीं. इसके दिसंबर 2020 में ऐसे कई भर्ती विज्ञापन जारी किये गये हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है. केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों में जारी किये गये भर्ती विज्ञापनों के अनुसार 32000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन जनवरी 2021 में आवेदन किये जा सकते हैं. तो आइए जनवरी 2021 की इन 32000 सरकारी नौकरी भर्ती अधिसूचनाओं के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया के बारें में जानते हैं.

SSC CGL 2020: केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में 6506 सरकारी नौकरियां,

ऐसे करें आवेदन

केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग और अन्य संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सीजीएल 2020 परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर 31 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

MHA IB ACIO Recruitment 2020: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 2000 पदों पर

भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के 2000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर चल रही है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है. यहां देखें पूरा विवरण.

Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में निकली 4269 ग्रामीण

डाक सेवकों की भर्ती

डाक विभाग द्वारा कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4269 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार ऑफिसियल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल, appost.in के माध्यम से 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें पूरा विवरण.

UPSC NDA (1) Exam 2021: 400 पदों के लिए इस लिंक से करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 रिक्तियों और भारतीय नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनडीए (1) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी तक किये जा सकेंगे. यहां देखें पूरा विवरण.

SBI SCO Recruitment 2020: स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की

489 नौकरियां, 11 जनवरी तक करें आवेदन sbi.co.in पर

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर और अन्य के कुल 489 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 11 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे. यहां देखें पूरा विवरण.

भारतीय कपास निगम में 95 सरकारी नौकरियां, जूनियर असिस्टेंट, कॉमर्शियल

एग्जीक्यूटिव और अन्य

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआईएल) ने 95 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार सीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, cotcorp.org.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना ऑलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 है. यहां देखें पूरा विवरण.

BARC Recruitment 2020: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र 105 रिक्तियों के

लिए करें ऑनलाइन आवेदन

भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अधीन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएरआरसी) ने फिजिकल, केमिकल और बायोलॉजिकल साइंसेस के क्षेत्रों में योग्य और उत्साहित युवाओं के सशक्त बनाने के उद्देश्य से 105 फेलोशिप देने की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार बीएसआरसी की ऑफिसियल वेबसाइट, barc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2021 किये जा सकते हैं. यहां देखें पूरा विवरण.

SHS Bihar Recruitment 2021: 4102 स्टाफ नर्स पदों के लिए करें

आवेदन

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों  से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट, statehealthsocietybihar.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है. यहां देखें पूरा विवरण.

Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का

नोटिफिकेशन जारी, 7289 पदों पर 11 जनवरी से आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 7289 पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 से शुरू हो रही है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें पूरा विवरण.

OSSSC Recruitment 2020: 6432 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए

ऑनलाइन आवेदन

ओडिशा सर्बोडिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (ओएसएसएससी) ने नर्सिंग ऑफिसर के 6432 पदों के लिए उम्मीदवार 5 जनवरी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं. वहीं, अंतिम रूप से अप्लीकेशन का सबमिशन 12 जनवरी तक किया जा सकेगा. पूरा विवरण यहां देखें.

JKSSB Recruitment 2021: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 550

पदों पर निकाली वैकेंसी, 20 जनवरी तक करें अप्लाई

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एआरआई एंड ट्रेनिंग, लॉ जस्टिस एंड पार्लिमेंट और पब्लिक वर्क्स में कुल 580 पदों की भर्ती निकाली है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी, 2021 तक चलेगी. उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.