कावासाकी ने दो साल पहले अपनी स्पोर्ट्स बाइक निंजा 300 को भारत में लॉन्च किया था. इस बाइक को लोगों ने काफी पसंद भी किया, लेकिन इसे BS6 इंजन के साथ लाने की बजाय कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यूड ही कर दिया था. अब रिपोर्ट है कि कावासाकी इस स्पोर्ट्स बाइक को एक बार फिर BS6 इंजन के साथ अगले साल भारत में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक के कुछ कम्पोनेंट भारत में ही बना रही है जिससे बाइक की कीमत पहले से कम होने के आसार हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक के हैडलाइट, बॉडी पैनल, ब्रेक, इलेक्ट्रिक केबल, टायर और इंजन के कुछ कम्पोनेंट्स को भारत में ही बनाया जाएगा जिसके कारण यह बाइक अब किफायती कीमत पर उपलब्ध हो सकती है.

इंजन- बाइक में नए इंजन के साथ कई अन्य फीचर्स को जोड़ा जा रहा है. कावासाकी निंजा 300 BS6 की बात करें तो इसमें 296 सीसी का अपग्रेडेड पैरलल-ट्विन BS6 इंजन लगा होगा जो 39 बीएचपी की पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा. निंजा 300 में 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा.