कोरोना वायरस महामारी के बीच पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. ख़बरों की मानें तो अब आप देश में ही ग्लास स्काई वॉक का आनंद ले सकते हैं. इससे पहले ग्लास स्काई वॉक के लिए चीन जाना पड़ता था, लेकिन अब पर्यटक देश में ही स्काई ग्लास वॉक कर सकते हैं. चीन के हेबई प्रांत में एस्ट तैहांग ग्लास स्काई वॉक है. हालांकि, जिन लोगों को ऊंचाई से डर हैं. उन्हें ग्लास स्काई वॉक की अनुमति नहीं होगी. अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो आइए सब कुछ जानते हैं-

कहां है ग्लास स्काई वॉक- अगर आप एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको सिक्किम जाना पड़ेगा. यह पर्यटन स्थल सिक्किम राज्य के पेलिंग में स्थित है. पेलिंग स्थित ग्लास स्काई वॉक चेनरेजिग मूर्ति के सामने है. यह प्रतिमा 137 फीट ऊंची है. जबकि इस प्रतिमा का अनावरण 2018 में किया गया था. सिक्किम का यह ग्लास स्काई वॉक देश का पहला स्काई वॉक पर्यटन स्थल है. इस स्थान से चेनरेजिग मूर्ति, तीस्ता और रंगीत नदियों का दीदार हो सकता है.