फूजीफिल्म ने भारतीय बाजार में अपना नया मिररलेस कैमरा Fujifilm X-S10 लॉन्च किया है. इस कैमरे को कंपनी अपनी फ्लैगशिप एक्स सीरीज़ के तहत खास तौर पर व्लॉगर और नई शुरुआत करने वालों के लिए लेकर आई है. Fujifilm X-S10 कैमरे में 26.1 मेगापिक्सल का X-Trans CMOS 4 सेंसर, हाई-स्पीड इमेज प्रोसेसिंग इंजन और इन-बॉडी स्टेबलाइजेशन (IBIS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कैमरे में लगी स्क्रीन को आप 180 डिग्री तक फ्लिप कर सकते हैं. इसके जरिए आप 4K वीडियो और हाई-स्पीड फुल HD वीडियो 240fps पर आसानी से रिकार्ड कर पाएंगे. 

Fujifilm X-S10 कैमरा बॉडी की कीमत 99,999 रुपये है और यदि आप 18-55mm किट लेंस के साथ इसे खरीदते हैं तो यह आपको 1,34,999 रुपये में पड़ेगा, वहीं 16-80mm किट लेंस के साथ कैमरे की कीमत 1,49,999 रुपये है.

फूजीफिल्म ने यह भी दावा किया है कि यह कैमरा इतना फास्ट है कि इससे महज 0.02 सेकेंड में फोकस हो जाता है. इसके अलावा इसमें लाइव व्यू का भी फीचर मिलता है जोकि तीन बूस्ट मोड्स को सपोर्ट करता है, जिन्हें कि आप लो लाइट कंडिशन्स में इस्तेमाल कर सकते हैं. Fujifilm X-S10 के कैमरे के साथ 5-एक्सिस इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा मिलती है. इस कैमरे में AUTO/SP फीचर भी दिया गया है जोकि कैमरे की सेटिंग को ऑटोमेटिक एडजस्ट करता है.