भारतीय बाजार में Vivo ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Y1s को लॉन्च कर दिया है. Vivo Y1s को वीवो इंडिया की वेबसाइट पर फीचर्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे एंड्रॉयड 10 पर आधारित FunTouch OS 10.5 के साथ कम कीमत में लाया गया है. Vivo Y1s के 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है. ग्राहक इसे ऑरेरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. ऑफर्स की बात की जाए तो यह फोन वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आता है और इसके साथ 90 दिनों के लिए Shemaroo एप्प की सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रही है.

Vivo Y1s की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.22 इंच की LCD

प्रोसैसर- मीडियाटेक हीलियो P35

रैम- 2 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज- 32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 पर आधारित FunTouch OS 10.5

रियर कैमरा- 13MP

फ्रंट कैमरा- 5MP

बैटरी- 4,030mAh

कनैक्टिविटी- 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5, माइक्रो USB पोर्ट और हेडफोन जैक