जबलपुर. रेलवे ने आगामी 1 दिसम्बर से जहां कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है तो वहीं कुछ अन्य ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली कई गाडिय़ों का 1 दिसम्बर 2020 से समय में बदलाव हो रहा है तो मुंबई-हावड़ा-मुंंबई मेल भी इसी तारीख से प्रारंभ हो रही है.

हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल

रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 02321/02322 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा (प्रतिदिन) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी. 

गाड़ी संख्या 02321 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रन दिनाँक 01 दिसम्बर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02322 सीएसएमटी-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनाँक 03 दिसम्बर 2020 से चलेगी.

इस ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय इस प्रकार रहेगा-

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हावड़ा, वर्धमान, पानागढ़, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बराकर, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, देहरी ओन सोन, सासाराम, भबुआ रोड, प. दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, बुरहानपुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण, दादर, सीएसएमटी स्टेशनों पर रुकेगी.

पमरे की इन गाडिय़ों के समय में 1 दिसम्बर से बदलाव

मदन महल-सिंगरौली-मदन महल प्रतिदिन स्पेशल 

गाड़ी संख्या 01651 मदन महल से सिंगरौली प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 01 दिसंबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 01652 सिंगरौली से मदन महल प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 01 दिसंबर 2020 से चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित कुर्सी यान, 10 द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे.

रीवा-मदन महल-रीवा प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02289 मदन महल से रीवा प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 01 दिसंबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02290 रीवा से मदन महल प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 01 दिसंबर 2020 से चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित कुर्सी यान, 10 द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे.

जबलपुर-नागपुर 02159-02160 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02160 जबलपुर से नागपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 01 दिसंबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02159 नागपुर से जबलपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 02 दिसंबर 2020 से चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी

गाड़ी संख्या 02061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 01 दिसंबर 2020 एवं वापसी में गाड़ी संख्या 02062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 दिसंबर 2020 से चलेगी. यह गाड़ी 03 वातानुकूलित कुर्सी यान, 11 द्वितीय कुर्सी यान एवं 02 एस.एल.आर. सहित क ुल 16 कोचों के साथ चलेगी.

जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ 

गाड़ी संख्या 02187 जबलपुर से सीएसएमटी गरीबरथ स्पेशल सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शनिवार) दिनांक 02 दिसंबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी से जबलपुर गरीबरथ स्पेशल सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरूवार, रविवार) दिनांक 03 दिसंबर 2020 से चलेगी. इस गाड़ी में 16 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच रहेंगे. 

हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02185 हबीबगंज-रीवा प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 01 दिसंबर 2020 एवं वापसी में गाड़ी संख्या 02186 रीवा-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 दिसंबर 2020 से चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे.