फिश ओडर सिंड्रोम (Fish Odour Syndrome) एक दुर्लभ आनुवांशिक (Gentics) बीमारी है जिसे ट्राइमेथिलमिनुरिया ( Trimethylaminuria) भी कहा जाता है. इससे पीड़ित व्यक्ति के पसीने, सांस, यूरिन और प्रजनन तरल पदार्थ से सड़ी मछली (Rotten Fish) जैसी दुर्गंध आती है. यह बीमारी जन्म के कुछ समय बाद ही अपने लक्षण दिखाना शुरू कर देती है. इस बीमारी में व्यक्ति को किसी के सामने जाने और उसके साथ उठने-बैठने में बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. यह बीमारी तनाव (Stress) का बड़ा कारण भी बनती है. यह बीमारी महिलाओं (Women) में ज्यादा पाई जाती है. आइए जानते हैं इसके लक्षण और कारण के बारे में. साथ ही जानेंगे क्या है इसके रोकथाम के उपाय.

लक्षण

फिश ओडर सिंड्रोम के कोई खास लक्षण तो नहीं हैं. इससे पीड़ित व्यक्ति भी सामान्य लोगों की तरह ही जिंदगी जीता है.